
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- साउथ द्वारका थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही ओला कैब ड्राइवर से चाकू की नोक पर हुई लूटपाट का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ-साथ वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने कुछ लूटी गई रकम और दो चाकू भी बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को एक ओला कैब ड्राइवर के साथ हुई लूटपाट की सूचना मिली थी जिस पर द्वारका साउथ एसएचओ राकेश कुमार डढवाल ने थाना एटीओ सतबीर सिंह, एसआई मनमोहन सिंह, एसआई मेहराब आलम, एसआई विक्रमजीत, हवलदार प्रवीण और सिपाही झाबर की एक टीम गठित की और एसीपी सुनील कुमार ने उन्हें आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण फुटेज उठाई तथा उनकी जांच की। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 9 द्वारका में दो लड़कों की पहचान की और देव पैलेस सेक्टर 9 द्वारका में 3 दिन तक उनकी तलाश करते रह।े इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के रूम नंबर 404 पर छापा मारकर आरोपियों में से एक को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका एक और साथी है ऋषभ धीमान जिसे पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी स्नातक है और काम ना होने की वजह से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान केशव शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा राज नगर-2, पालम कॉलोनी जो कि एक कंप्यूटर इंजीनियर है और उस पर एक स्नेचिंग का मामला पहले से दर्ज है तथा ऋषभ धीमान पुत्र वीरेंद्र धीमान टावर-3, सेक्टर-103, गुरुग्राम, हरियाणा जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.