मानसी शर्मा /- मालदीव के मंत्रियोंके पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से दोनों देशों के रिश्तों में खट्टास आ गई है। भारतीयों का मालदीव पर जमकर गुस्सा निकल रहा है। इसी बीच अब भारत के विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया है। इस दौरान दिल्ली के साउथ ब्लॉक में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब विदेश मंत्रालय पहुंचे। जहां दोनो देशों के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा हुई। वहीं मामला बढ़ने पर मालदीव सरकार ने एक्शन लेते हुए तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था। इन्ही मंत्रियों ने लक्षद्वीप यात्रा को लेकर पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
मोदी के लक्षद्वीप दौरे से शुरु हुआ विवाद
ये पूरा मामला पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद शुरू हुआ। पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसके बाद से उन्होंने लक्षद्वीप टूरिस्म को बढ़ावा देते हुए भारतीयों से अपील की थी कि वो इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें।
मंत्री ने पोस्ट को कर दिया था डिलीट
वहीं पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब ये विवाद गहराता गया तो उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। मालदीव सरकार ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया। मालदीव सरकार ने मंत्रियों के बयान को निजी बताया। वहीं सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा। कई बड़ी हस्तियों और यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मालदीव यात्रा रद्द कर दी।
पूर्व राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि मैं मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही नफरत भरी भाषा की निंदा करता हूं। भारत हमेशा मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों से हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहिए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी