नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/अनूप सैनी/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व विधायक अभय सिंह चैटाला ने यहां पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 45 साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस ने हिंदुस्तान में इमरजेंसी लगाई थी। विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और जनता को यातनाएं दी गई थी। लेकिन आज हालात उससे भी भयावह हो गये हैं। आज भाजपा ने फिर से देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है जिसका सामना देश की गरीब जनता को भूखे रहकर करना पड़ रहा है।
श्री चौटाला ने कहा कि आज पूरे देश में मंहगाई चरम पर है। मोदी सरकार लोगों को हर तरह से लूट रही है। विश्व बाजार में कोरोना के चलते तेल की कीमत प्रति बैरल लगातार कम हो रही है। जहां इस महामारी के अंदर तेल के रेट कम होने चाहिए थे, वहीं तेल के रेट 11 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं। इनैलो नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार जनता से टैक्स के रूप में लूटकर घाटे की भरपाई कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विपक्षी दलों को तेल को जीएसटी में शामिल करवाने के लिए लामबंद होना चाहिए ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमत 40 रुपए से भी कम हो जाए।
एमएसपी को खत्म करने की साजिश
इनेलो विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एमएसपी को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान नीतिन गडकरी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएसपी को खत्म कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भी कह दिया कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। अगर हरियाणा का किसान मंडी में फसल बेचने जाएगा तो सरकार ये कहकर मना कर देगी कि अपनी फसल कहीं भी जाकर बेचे, हमारी खरीदने की कोई जिम्मेदारी नहीं है। फिर तो बड़े व्यापारी ही किसान की फसल का भाव तय करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बार-बार किसानों से यह कहकर धान की बजाए मक्का बिजवाई करवाई। सरकार एमएसपी जो कि लगभग 2000 रुपए है, में खरीदेगी लेकिन जब किसान मक्का बेचने गया तो
800 रुपए प्रति क्विंटल बेचने में मजबूर हो गया।
भूपेंद्र हुड्डा, भाजपा और जजपा ए बी सी टीम हैं
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हम पर आरोप लगाते थे कि इनैलो और भाजपा ए और बी टीम हैं। साथ ही हमारे से अलग हो, जिन्होंने नई पार्टी बनाई। आरोप लगाते थे कि अभय सिंह ने विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाए सरकार को सदन में बचाने का काम किया। वो तो सरकार में शामिल हो गए और आने वाले समय में विलय भी हो जाएंगे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा कह रहे थे कि वो ही विपक्ष में हैं और प्रदेश के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी भी पोल पिछले राज्यसभा के चुनाव में खुल गई थी, जिसमें उन्होंने भाजपा के द्वारा समर्थित सुभाष चंद्रा को जिताने के लिए पैन की स्याही बदलकर वोट कैंसल करवा दिए थे। उन्होंने तो बैलेट पेपर ही खाली छोड़ दिया था। अब उस एहसान का बदला चुकाने के लिए भाजपा ने जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर तीसरा उम्मीदवार न उतारकर कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने का काम किया।
भूपेंद्र हुड्डा को भाजपा सरकार बचा रही है, इसका ताजा उदाहरण मानेसर के उल्लावास घोटाले में जिन 36 नामों में हुड्डा का नाम भी था, जिसकी चार्जशीट सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की थी, वही चार्जशीट ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास भी गई थी लेकिन भाजपा सरकार के साथ मिलीभगत करके हुड्डा का नाम चार्जशीट से हटाकर क्लीन चिट दे दी। यह पहली दफा ऐसा हुआ है कि ईडी ने सीबीआई की चार्जशीट से किसी का नाम निकाला है। आज ए बी सी तीनों ही इकट्ठी हैं, जो आपके सामने हैं।
भाजपा व कांग्रेस को छोड़ इनेलो में शामिल
इनेलो नेता ने इस दौरान पानीपत के भाजपा जिला संयोजक कपिल बुद्धिराजा और प्रवीन शर्मा हलका अम्बाला सिटी को उनके समर्थकों समेत पार्टी में शामिल किया। साथ ही हलका नारायणगढ़ से कांग्रेस से आए राजेश धीमान को पार्टी में शामिल किया। इनेलो नेता ने कहा कि आज हर रोज सैंकड़ों की संख्या में लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि आपके यहां कोई नेता नहीं शामिल हो रहे, का जवाब देते हुए कहा कि केवल मात्र नेताओं के ज्वाईंन करने से पार्टी का आधार नहीं बढ़ता, कार्यकर्त्ता ही पार्टी को खड़ा करता है।
रसिया, यूक्रैन, उज्बेकिस्तान व दुबई से लोगों को देश में लाने में मदद की
इनेलो नेता ने बताया कि हरियाणा के बच्चे जो रसिया, यूक्रैन, उज्बेकिस्तान व कजाकिस्तान में मैडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे और वहां फंस गए था। मैंने 28 बच्चों को जो कि फरीदाबाद और पलवल जिलों से थे, उनको अपने देश में लाने का प्रबंध किया। दुबई से 37 लोग जिसमें कुछ परिवार वाले भी हैं, जिनकी महामारी के कारण जॉब चली गई थी। पिछले दस दिन से भूखे-प्यासे थे, वो लगातार कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह सरकार भारत आने में उनकी मदद करे। जब उन्होंने किसी तरह मुझ से संपर्क किया तो उनके खाने-पीने व ठहरने का इंतजाम करवाया और उनको एयर इंडिया और इंडियन एम्बेसी से बातचीत करके अपने देश में लाने का प्रबंध किया।
More Stories
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मृत्यु, लाहौर के अस्पताल में तोड़ा दम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टः भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 5 विकेट पर 164 रन
पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर शनिवार को होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार