नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में दिनों दिन बढ़ रहे अवैध धंधों से अब यह लगने लगा है कि नजफगढ़ भी अवैध मायापुरी की राह पर चल पड़ा है। पिछले काफी समय से नजफगढ़ की खाली जमीनों पर बड़े बड़े अवैध गोदाम तैयार हो रहे है जिनमें प्रशासन की आंख के नीचे अवैध कारोबार पूरी तेजी से फल फूल रहे है। इन गोदामों हर रोज चोरी की गाड़ियों से लेकर दर्जनों गाड़ियां अवैध रूप से काटी जा रही और इनसे उठने वाले प्रदुषण ने लोगों की नाक में दम कर दिया। लोगों द्वारा कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी जब प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की तो लोगों ने एनजीटी का दरवाजा खटखटाया तब जाकर इन गोदामों में चलने वाले अवैध धंघे का खुलासा हो पाया। लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी अधिकारियों की खामोशी कुछ और ही इशारा कर रही है। लेकिन एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने एक साथ दर्जनों अवैध गोदामों को सील कर दिया जिसकारण स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस ने अवैध रूप से गाड़ियों की कटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है जिसकारण पुलिस की कार्यशैली भी संशय में आ गई है।
हम आपको बता दे कि कैसे प्रशासन व पुलिस की आंखों के नीचे बसाई गई अवैध मायापुरी। बड़े बड़े गोदामों के अंदर क्या होता है इन अवैध प्लॉट्स में दिल्ली के अवैध काम को अंजाम दिया जाता हैं। चोरी की कार ट्रक बस से लेकर खरीद कर लाई गई तमाम तरीके की गाड़ियों की यहां बड़े बड़े गैस कटर से काटा जाता है क्योंकी धंधे में मुनाफा बड़ा है तो नजफगढ़ के नंगली इलाके में दर्जनों अवैध गोदाम तैयार हो गए है कई एकड़ में यह अवैध धंघा पूरी तरह से फलने फूलने लगा।
मायापुरी से जब से गाड़ियों की कटिंग ओर कार ट्रक बस के पुर्जों का कारोबार बंद हुआ तो मिलीभगत से नजफगढ़ में बड़े भू भाग पर बड़े पैमाने पर इस अवैध धंधे को पंख लग गए। कुछ संगठनो ने जब प्रसाशन से गुहार लगाई तो पुलिस से लेकर क्ड-ैकउ पॉल्युशन डिपार्टमेंट सब ने इतने बड़े अवैध कारोबार पर आंखे मूंद ली। पूरे एरिया में पॉल्युशन का संकट खड़ा हो गया रोज बड़ी बड़ी गाड़ियां आने से जाम गढ़ बन गया इलाका व दर्जनों समस्याएं पैदा हो गई। अवैध ट्रेडिंग दिन रात ऐसी प्रगती पर आया कि इस धंधे से जुड़े लोगों के लिए इलाका मानो स्वर्ग बन गया हो छळज् का डंडा चला तो पुलिस पॉल्युशन डिपार्टमेंट क्ड -ैकउ समेत बिजली कंपनी ठेमे हरकत में आई क्श्रठ ने पानी के कनेक्शन काटे तो जुगाड़ से मिली बिजली को काट दिया गया।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल