नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की केशोपुर मंडी से लेकर मायापुरी तक कुछ संस्थाओं ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत समाजसेवी महेश जयशवाल और अनिल बाल्यान की टीम ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडीएम धर्मेंद्र कुमार के साथ मिलकर लोगों में मास्क व सेनेटाइजर बांटे और सुरक्षित रहने का संदेश दिया। इस अभियान में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस ने ग्राउंड पर उतर कर लोगों को मास्क ओर हैंड सेनेटाइनर बाट कर कोरोना से लड़ने का संदेश दिया। हर एक व्यक्ति को दो हाई क्वालिटी कॉटन के मास्क ओर सेनेटाइजर की बोतल दी गई जिसको पा कर गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान थी कि उनके पास मास्क खरीदने के पैसे नही थे और उनके घर पर ही उन्हें मास्क ओर सेनेटाइजर उपलब्ध हो गया।
इस अभियान को सार्थक करने वाले महेश जयशवाल ने कहा कि जब तक कोरोना खत्म नही हो जाता वो अपने मास्क सेनेटाइजर के अभियान को जारी रखते हुए लोगों की सेवा करते रहेंगे। वहीं अनिल बाल्यान ने डीएम वेस्ट नेहा बंसल और एडीएम धर्मेंद्र कुमार जी को विशेष धन्यवाद दिया कि वो अपनी टीम के साथ अभियान की मुख्य भूमिका में रहें। श्री बाल्यान ने कहा कि कोरोना से जंग में वो प्रसाशन ओर सरकार के साथ हैं। और ग्राउंड जीरों पर उतर कर लोगों की सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महेश जयशवाल और अनिल बाल्यान की टीम ने बेहतरीन क्वालिटी के मास्क ओर सेनेटाइजर से गरीब लोगों की मदद करके कोरोना से लड़ने की शक्ति दी है। समाज के और लोगों को भी आगे आ कर अपना समाजिक दायित्व निभाना चाहिए। उन्होने कहा कि वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल के निर्देशन में वो कोरोना को से लड़ने के लिए 24 गुणा 7 तैयार रहेंगे।


More Stories
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में 125वीं जयंती पर हुआ भव्य आध्यात्मिक आयोजन
AATS द्वारका की टीम ने रोका अपराध, जब्त की कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी में सीएसआईएफ का उद्घाटन, अनुसंधान और कौशल विकास पर जोर
दिल्ली में संपन्न हुई भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता
दिल्ली सरकार ने बदले दफ्तरों के टाइम, क्या सर्दियों में घटेगा प्रदूषण ?