
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- महापौर श्रीमती अनामिका ने उपायुक्त श्री राधा कृष्ण और नजफगढ़ जोन की अध्यक्षा सुश्री सुमन डागर के साथ नजफगढ़ जोन के अंतर्गत घुम्मनहेड़ा वार्ड का निरीक्षण किया। महापौर ने घुम्महेड़ा वार्ड के गांवों में जाकर स्थानीय निवासियों से उनकी कठिनाइयों और निगम सेवाओं के प्रति उनकी राय प्राप्त की। श्रीमती अनामिका ने घुम्मनहेड़ा वार्ड के बाडू सराय गांव मंे आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री राधा कृष्ण ने यह आश्वासन दिया कि लोगों की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जायेग और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद दीपक मेहरा, निगम के उच्च अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थें।
महापौर ने गांव में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को उŸाम बनाया जाए इसके लिए अतिरिक्त आटो टिपर व सफाई कर्मचारियों को लगाए जाए। श्रीमती अनामिका ने कहा कि बरसात के मौसम में सफाई पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि मच्छरों के प्रजनन पर काबू पाया जा सके। उन्होंने गांव की सभी छोटी बड़ी नालियों और नालों की साफ सफाई के भी निर्देश दिये। इसके अलावा उन्हांेने अधिकारियों से कहा कि नजफगढ़ जोन के गांवों में प्राप्त संख्या मंे स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाए। महापौर ने नजफगढ़ जोन में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत व्यापाक स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया।
नजफगढ़ वार्ड कमेटी की अध्यक्षा सुश्री सुमन डागर ने कहा कि गांवों मंे भी नियोजित तरीके से विकास किया जाना चाहिए ताकि निगम अपनी सुविधाएं बेतहर रूप से प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी सुंदर व हरे भरे पार्क और ओपन जिम बनाने की आवश्यकता है। सुश्री डागर ने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम से प्राप्त लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही हम कार्य करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र मंे बेहतर जन सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख