नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसे-जैसे केरल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे नेता अपने रास्ते तय करने में लगे है। केरल विधानसभा से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर लीडर पीसी चाको ने बुधवार को पार्टी से किनारा कर लिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर गुटबाजी के आरोप भी लगाए और कहा कि पार्टी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। हालांकि चाको केरल में टिकट बंटवारें से नाराज चल रहे थे जिसकारण उन्होने यह कदम उठाया है। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नही हुआ है कि वह कोई और पार्टी में शामिल होंगे या फिर अकेले चुनाव लड़ेंगे।
चाको ने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है। वे मामले में हाईकमान से दखल देने की गुजारिश करते-करते थक गए हैं। केरल कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है, हाईकमान उसे चुपचाप देख रहा है। चाको ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार-विमर्श कर रहा था। मैं केरल से आता हूं, जहां कांग्रेस पार्टी नाम की कोई चीज नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस एक ग्रुप और कांग्रेस ए ग्रुप। इन दोनों पार्टियों की कॉर्डिनेशन कमेटी के रूप में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल में महत्वपूर्ण चुनाव हैं। लोग चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापस आए, लेकिन पार्टी के टॉप लीडरशिप गुटबाजी में लगी है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन पार्टी हाईकमान दोनों ग्रुप के प्रस्ताव पर सहमत है। चाको ने कांग्रेस को महान परंपरा बताया है। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसमैन होना प्रतिष्ठा की बात है, लेकिन आज कांग्रेस में कोई भी कांग्रेसमैन नहीं हो सकता है।
पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में 4 नेताओं ने इस्तीफा दिया था। ज्ञच्ब्ब् के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी से इस्तीफा दिया था।
आने वाले दिनों में जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें केरल भी शामिल है। केरल में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होनी है। चुनावों के परिणाम 2 मई को आएंगे।
-टिकट बंटवारें से असंतुष्ट होकर उठाया कदम, बोले- पार्टी में अब लोकतंत्र नहीं बचा
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी