
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/धनबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिस तरह से कोरोना महामारी पूरे देश को अपने आगोश में ले रही है ठीक उसी प्रकार उसके बुरे प्रभाव भी अब सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में धनबाद में कोरोना ने एक पूरे परिवार की जिंदगी लील ली है। यह कोरोना का अब तक का सबसे भयावह प्रभाव सामने आया है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द ही कोरोना की वैक्सीन नही बनी तो कोरोना के इससे भी भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि झारखंड के धनबाद में कोरोना कहर से एक परिवार टूट गया है। इस परिवार के 6 सदस्यों की वायरस से सिर्फ 15 दिनों में मौत हो गई है। जबकि 7 वें सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह संक्रमण कोरोना पीड़ित 88 वर्षीय मां से बेटों में भी फैल गया। बेटों ने मां की मौत के बाद उसकी अर्थी को कंधा दिया था जिसकी वजह से वो भी संक्रमित हो गये। मां की मौत के बाद कोरोना से एक-एक कर 5 बेटे मर गए हैं। छठे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भारत में अपनी तरह का संभवत पहला मामला है, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक ही परिवार के 6 लोगों की जान ले ली है और परिवार के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य भी खराब हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला धनबाद के कटरा इलाके से जुड़ा है। यहां रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार के 6 वें सदस्य की सोमवार को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई को बोकारो के एक नर्सिंग होम में पहली 88 वर्षीय मां की मौत हो गई। लाश की जांच से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। फिर उनके एक बेटे की रांची के रिम्स कोविद अस्पताल में मृत्यु हो गई। कुछ दिनों बाद केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे बेटे की मौत हो गई। इसके बाद, कोरोना संक्रमण के कारण एक-एक करके परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई।
More Stories
झारखंड के हजारीबाग में NTPC के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, प्रशासन पर उठ रहे कई सवाल
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख
एजीएस अपराध शाखा ने पकड़ा एक अंतर राज्यीय कुख्यात चोर