नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /नई दिल्ली /मानसी शर्मा – आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। जिसके लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था जंतर-मंतर पर पहुंच रहा है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस की अनुमति नहीं दी है। वहीं किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर ऐलान किया गया था कि 22 अगस्त के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान अपने मांगों को लेकर प्रदरेशन करेगा। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं कल से ही दिल्ली और हरियाणा की पुलिस सीमाओं पर पुख्ता इंतजाम कर रही है और किसानों को जंतर-मंतर पर रोकने की पूरी तैयारी कर रही है। कल से ही दिल्ली पुलिस वाहनों का चैकिंग कर रही है और पूरी कोशिश में है कि किसानों को जंतर-मंतर पर ना पहुंचने दे। वहीं रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। राकेश टिकैत को दिल्ली के मधु विहार थाने में रखा गया है

दरअसल किसानों ने सरकार से अपने मांगे मनवाने के लिए प्रशर्दन का ऐलान किया है। किसानों की मांग की बात करें तो किसानों का कहने है कि बिजली बिल को लेकर 2022 के जो नियम बनाए गए है उनको रद्द किए जाएं। गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरंत किया जाए। साथ ही भारत WTO से बाहर आए और सभी मुक्त व्यापार समझौते रद्द किए जाएं। किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवजे का भुगतान तुरंत किया जाए और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना वापस ली जाए।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान