नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह रॉकेट सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर लॉन्च पैड से प्रक्षिप्त किया गया, जो चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने इस लॉन्च के दौरान कहा, “एसएसएलवी का डिज़ाइन नियमित रॉकेट की तुलना में बहुत सरल है। इसके नेविगेशन प्रक्रिया और आर्किटेक्चर में कई बदलाव किए गए हैं। हमने विकासात्मक उड़ानों के दौरान सभी समस्याओं का समाधान किया है और अब गगनयान मिशन के लिए दिसंबर में लॉन्च का लक्ष्य निर्धारित किया है।”
एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म उपग्रह का डिजाइन और विकास करना है। इस मिशन में ईओएस-08 उपग्रह में तीन प्रमुख पेलोड शामिल हैं: ‘इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड’ (ईओआईआर), ‘ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड’ (जीएनएसएस-आर) और ‘एसआईसी यूवी डोसीमीटर’। इन पेलोड्स के माध्यम से उपग्रह का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और तकनीकी क्षमताओं में सुधार किया जाएगा।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा