नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह रॉकेट सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर लॉन्च पैड से प्रक्षिप्त किया गया, जो चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने इस लॉन्च के दौरान कहा, “एसएसएलवी का डिज़ाइन नियमित रॉकेट की तुलना में बहुत सरल है। इसके नेविगेशन प्रक्रिया और आर्किटेक्चर में कई बदलाव किए गए हैं। हमने विकासात्मक उड़ानों के दौरान सभी समस्याओं का समाधान किया है और अब गगनयान मिशन के लिए दिसंबर में लॉन्च का लक्ष्य निर्धारित किया है।”
एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म उपग्रह का डिजाइन और विकास करना है। इस मिशन में ईओएस-08 उपग्रह में तीन प्रमुख पेलोड शामिल हैं: ‘इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड’ (ईओआईआर), ‘ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड’ (जीएनएसएस-आर) और ‘एसआईसी यूवी डोसीमीटर’। इन पेलोड्स के माध्यम से उपग्रह का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और तकनीकी क्षमताओं में सुधार किया जाएगा।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी