
मानसी शर्मा / – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे टीम ऑफ ईयर की घोषणा कर दी है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिला। दरअसल, विराट कोहली सहित 6 भारतीय खिलाड़ी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के लिए चुने गए। रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को चुना गया। वहीं आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना गया है। तो ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को नंबर-3 के लिए चुना गया है। नंबर-4 और नंबर-5 पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को चुना गया। बतौर विकेटकीपर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को जगह मिली। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यॉन्सेन आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में सफल रहे।
आंकड़ों के आधार पर भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई जगह
बता दें, रोहित शर्मा ने साल 2023 में 52 की औसत से 1255 रन बनाए और उन्होंने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन भी बनाए। शुभमन गिल ने साल 2023 में पांच शतक जड़े साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक भी लगाया। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में 1377 रन बनाए। उन्होंने कुल 6 शतक लगाए साथ ही वो वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। साल 2023 में मोहम्मद सिराज ने 44, कुलदीप यादव ने 49 विकेट लेकर वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई। साथ ही मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में चार बार पांच विकेट हॉल हासिल कर इतिहास रचा।
इन्होंने बनाई जगह
रोहित शर्मा (कप्तान) भारत, शुभमन गिल (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली( भारत) , डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया) , मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव, (भारत) , मोहम्मद शमी (भारत)
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ