
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- युवती के दुष्कर्म के आरोप से परेशान छावला के गोयला गांव में दिव्यांग दीपक (41) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए एक युवती और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है। नोट में उसने लिखा है कि युवती को उसने दो लाख रुपये उधार दिए थे। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो पिता-पुत्री ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। बृहस्पतिवार को युवती ने उसके खिलाफ थाने में दुष्कर्म की शिकायत कर दी जबकि दोनों में सहमति से संबंध बने थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीपक अपनी मां छोटा देवी (65) के साथ रहता था। छोटा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे वह दीपक के साथ घर में थीं। वह नहाने के लिए गई थीं। दीपक के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर आईं। दीपक की कनपटी से खून निकल रहा था और वह चारपाई पर बेसुध पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से वह उसे अस्पताल ले गईं। इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस छानबीन के लिए दीपक के घर पहुंची। कमरे से एक तमंचा, खोखा औैर खून से सना कंबल मिला। पास में सुसाइड नोट मिला। इसमें दीपक ने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसका पिता हैं। दोनों महावीर एन्क्लेव में रहते हैं। युवती को उसने दो लाख रुपये उधार दिए थे। जब रुपये वापस मांगे तो उन्होंने झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी। बाद में उन्होंने एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसे लेकर द्वारका कोर्ट में सुनवाई हो रही है। बृहस्पतिवार को युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत कर दी जबकि दोनों के सहमति से संबंध बने थे।
More Stories
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
संन्यास की अटकलों के बीच रोहित ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे
दिल्ली में आइकिया ने 2 हजार होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स के साथ खोला पहला स्टोर
पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द,
’हमारे पास ब्रह्मोस है, उन्हें बकवास नहीं करनी चाहिए’- ओवैसी