
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- NEET पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। ईओयू के अनुसार, पटना के खेमनीचक स्कूल से बरामद अधजले प्रश्न पत्र हजारीबाग के कल्लू चौक के पास मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था। यह जानकारी प्रश्न पत्र पर दर्ज कोड के मिलान से मिली है। ओएसिस स्कूल में NEET का परीक्षा केंद्र था। यह पहला मौका है जब ईओयू ने इस मामले में विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
इस बीच, मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पटना पहुंच चुकी है और सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। ईओयू और पटना पुलिस अब इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को हैंडओवर करेगी। अधजले प्रश्नपत्र पर दर्ज कोड नंबर का मिलान करने के लिए ईओयू लगातार एनटीए से संदर्भ प्रश्नपत्र मांग रही थी, जिसे एनटीए ने उपलब्ध करा दिया है। एनटीए के मुताबिक, इस कोड नंबर के प्रश्न पत्र को ओएसिस स्कूल भेजा गया था और यहीं से 5 मई की सुबह ही निकाल लिया गया था। हालांकि, रॉकी की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्रश्न पत्र इस सेंटर से कैसे, कब और किसकी मदद से निकाला गया था। यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रश्नपत्र हजारीबाग के इस सेंटर के अलावा अन्य शहरों से भी आउट किए गए थे।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया प्रश्न पत्र
ईओयू के मुताबिक, प्रश्न पत्र की सत्यता परखने के लिए इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि प्रश्नपत्र की पैकिंग लिफाफा और संबंधित पैकिंग में प्रयुक्त स्टील के ट्रक में छेड़छाड़ के प्रमाण मिले हैं। इन सभी सामानों को जब्त कर उनकी पड़ताल चल रही है। इस स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य कर्मियों से ईओयू की टीम पूछताछ कर चुकी है और अब सभी पूछताछ की जानकारी समेत अन्य दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए जाएंगे।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ