
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका साउथ थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब की सप्लाई के मामले में 140 कार्टन अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जिस टेंपो से अवैध शराब सप्लाई करता था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी तीन चोरी व लूट के मामलों में शामिल रहा है।
इस संबंध में द्वारका जिला डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि द्वारका सैक्टर-1 चैकी पर तैनात एसआई गणेश को एक सूचना मिली थी कि शराब से भरा एक टेंपों द्वारका सैक्टर-2 में खड़ा है। जिस पर एसआई ने उक्त सूचना थाना अधिकारियों को दी। एसीपी राजेन्द्र सिंह व एसएचओ रामनिवास ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसआई गणेश के नेतृत्व में हवलदार महीपाल व अनूप तथा सिपाही मोहम्मद नूर को यह जिमर््मेदारी सौंपी। टीम ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर पावर हाउस के पास वाहनों की जांच आरंभ की तभी उन्हे एक टेंपो दिखाई दिया जिस टीम ने रूकने का इशारा किया। जांच के दौरान टेंपो में भारी मात्रा में अवैध शराब के 140 कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सोनू ठाकुर पुत्र उपेन्द्र ठाकुर निवासी हिंद विहार, प्रेमनगर-3 किरारी सुलेमान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूट व चोरी के तीन मामलों में शामिल होने की बात कबूली है। आरोपी अपने टेंपो से पश्चिमी दिल्ली के शराब सप्लायरों के लिए हरियाणा से शराब लाता था जिसके उसे प्रति चक्कर के हिसाब से एक हजार रूपये मिलते थे। उसने बताया कि कुलदीप सैनी पुत्र जगजीत निवासी किरारी सुलेमान के कहने पर वह एडीएस डिस्टिलरी झज्जर से शराब लाता था जिसके उसे एक हजार रूपये प्रति चक्कर मिलते हैं। पुलिस कुलदीप की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी का टेम्पो जब्त कर लिया है।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख