
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली अध्यापक परिषद का वार्षिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग शुरू हो गया। कोरोना संकट के कारण यह अभ्यास वर्ग पहली बार ऑनलाइन गुगल मीट पर शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 18 से 24 मई तक प्रतिदिन प्रातः 10बजे से 11रू15 बजे तक जारी रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद के प्रचार मंत्री अनिल कुमार चैधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम को शुरू करते हुए परिषद के महामंत्री श्री राजेन्द्र गोयल ने ऑनलाइन अभ्यास वर्ग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से इसमें उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में श्री जगदीश कौशिक, उत्तर क्षेत्र प्रमुख, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,श्री जयभगवान गोयल ,संरक्षक, दिल्ली अध्यापक परिषद सहित 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रख्यात समाजसेवी,माननीय रोशन लाल जी ने ष्हमारा वैचारिक अधिष्ठानष् विषय पर विचार रखते हुए कहा कि दुनिया में इस समय चार विचारधारायें चल रही हैं। इन चारों विचारधाराओं में एक भारतीए सनातन विचारधारा भी है जो पूरी दुनिया को जोड़ने की बात करता है।उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शन के चार क्षेत्र है-धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष। वसुधैव कुटुम्बकम वाली यह हिन्दू जीवन पद्धति व दर्शन संकट के इस दौर में भी पूरी दुनिया को सहायता उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने विदुर नीति की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे छः बुराइयों निंद्रा, तंद्रा, भय, क्रोध, आलस्य और दीर्घसूत्र से दूर रहकर ही सफलता पा सकते हैं। कार्यक्रम का समापन श्री वेद प्रकाश अध्यक्ष, दिल्ली अध्यापक परिषद के उद्बोधन के पश्चात कल्याण मंत्र से हुआ।
More Stories
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख
एजीएस अपराध शाखा ने पकड़ा एक अंतर राज्यीय कुख्यात चोर