
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द ग्रेट रन आफ पंजाब द्वारा आयोजित 200 किलोमीटर रन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के दीपक छिल्लर ने शीर्षक शेर ए पंजाब में अपना नाम दर्ज कराया है। दीपक ने 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक एचएल सिटी बहादुरगढ़ के 1160 मीटर के ट्रैक पर यह कारनामा पूरा किया और शेर ए पंजाब की उपाधि के साथ-साथ बहादुरगढ़ का भी नाम रोशन किया।
यहां बता दें कि इससे पहले भी बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के दो धावक प्रवीण सांगवान और दीपक छिल्लर 300 किलोमीटर की दौड़ 3 दिन में पूरी कर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप व बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं।

पिछले 2 साल से द ग्रेट रन आॅफ पंजाब की यह दौड़ चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच आयोजित की जाती रही है। जिसमें पूरे देश के साथ-साथ विदेशी धावक भी भाग लेते हैं, लेकिन इस बार कोरोना बिमारी के चलते इस दौड़ का वर्चुअल रन किया गया जिसमें पूरे देश से 200 किलोमीटर रनिंग में 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस रन में रनिंग एप के द्वारा धावकों को अपनी रन रिकार्ड करके भेजनी थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अल्ट्रा रनर प्रवीण सांगवान ने बताया कि यह दौड़ 3 दिन में पूरी करनी थी। जिसमें हिस्सा लेने वाले धावक को 12 घंटे रोज दौड़ लगानी थी और उसे पूर्णांक में आंकड़े में रोज दौड़ कर क्रमशः पहले दिन 80 किलोमीटर, दूसरे दिन 70 किलोमीटर व तीसरे दिन 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। जिसमें बी० र० जी० ग्रुप के अल्ट्रा रनर दीपक छिल्लर ने 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2020 तक एचएल सिटी बहादुरगढ़ के 1160 मीटर के ट्रैक पर रन कर के पहले दिन 80 किलोमीटर की दूरी, दूसरे दिन 70 किलोमीटर की दूरी तथा तीसरे दिन 50 किलोमीटर की दूरी तय कर शेर ए पंजाब का शीर्षक (टाईटल) जीता और बहादुरगढ़ शहर का नाम रोशन किया। इस दौड़ के दौरान ग्रुप के अल्ट्रा रनर परवीन सागवांन, सुचेत शौकीन, जगदीश राठी, जितेंद्र मलिक, पवन दुधिया ने साथ में ट्रैक पर उपस्थित रह कर दीपक छिल्लर का मनोबल बढ़़ाया। दीपक छिल्लर ने इस उपलब्धि के लिए सभी का आभार प्रकट किया है।
More Stories
मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
रामनवमी पर जेएनयू में हुई हिसा के विरोध में गुरूग्राम में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
समय पर उपचार पार्किंसंस रोग के लक्षणों को नियंत्रित करने में करता है मदद
डीएसपी गरिमा के गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
हरियाणा में खुलेंगे 6 नए नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की घोषणा
झज्जर एसपी ने किया थाना बेरी का औचक निरीक्षण