नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि राहुल गांधी को आधिकारिक रूप से पागल घोषित किया जाए।” इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा और हलचल पैदा कर दी है।
बिहार में जनसभा में दिया ध्रुवीकरण करने वाला भाषण
सीएम सरमा ने बेतिया की चनपटिया विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार उमाकांत सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में बेहद आक्रामक और ध्रुवीकरण करने वाले बयान दिए। उन्होंने सीधे बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता को तय करना है कि ‘उन्हें श्रीराम चाहिए या बाबर, लक्ष्मण चाहिए या औरंगजेब।’
सरमा ने दावा किया कि बिहार की जनता ने पहले ही यह निर्णय ले लिया है कि उन्हें श्रीराम-लक्ष्मण चाहिए, न कि बाबर और औरंगजेब। उन्होंने बताया कि यह सकारात्मक बदलाव 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की राजनीति में आया, जब “यह देश बाबर और औरंगजेब साइड हुए हैं।”
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना, विकास का झंडा गाड़ा
सरमा ने पूर्ववर्ती लालू यादव सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस बिहार को लालू और उनके साथियों ने “जंगलराज” में डुबो दिया था, वहाँ एनडीए सरकार ने विकास की गंगा बहा दी है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे एनडीए को पूर्ण बहुमत से जिताएँ और “जंगलराज को फिर से लौटने न दें।”
राष्ट्रीय सुरक्षा और धार्मिक मामलों पर कठोर रुख
अपने भाषण में सरमा ने राष्ट्रीय सुरक्षा और धार्मिक मामलों पर भी अपना कड़ा रुख रखा। उन्होंने कहा कि देश में “हम कभी भी अवैध घुसपैठियों को मतदान का अधिकार नहीं देंगे।”
साथ ही, उन्होंने अपने गृह राज्य असम में मदरसे बंद करने के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब मदरसे बंद करने का निर्देश दिया गया, तो अधिकारियों ने विरोध की आशंका जताई। इस पर उन्होंने कहा, “हल्ला होने दो, मदरसा तो बंद करके रहूँगा।”
संदेश: सुरक्षा और सांस्कृतिक हितों की रक्षा
इन बयानों के माध्यम से सरमा ने मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश की कि एनडीए सरकार ही देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने जोड़ते हुए कहा, “हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”


More Stories
समस्तीपुर एसपी ऑफिस में महिला का आत्महत्या का प्रयास, खुद को सहायक जेल अधीक्षक की पत्नी बताया
पश्चिमी विक्षोभ का असर: उत्तर भारत में ठंड तेज, पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में सर्द हवाएं
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने देश के सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर
Education for Bharat: डिजिटल शिक्षा को जमीन तक ले जाने पर हुआ मंथन
IndiGo संकट: सीईओ की माफी पर भड़के यूजर्स, एक्स पर कम्युनिटी नोट से उठा बड़ा सवाल
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में विश्व मृदा दिवस 2025 मनाया गया