
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ विधानसभा के दिचाऊं गांव में करीब 120 एकड़ गोभी की फसल खराब होने का मामला सामने आ रहा है। हालांकि किसानों ने उज्जवल सीड्स कंपनी के खराब बीज के कारण फसल खराब हो ने का आरोपी लगाया लेकिन असल में गोभी के फूल में फंगस लगने से फसल खराब हो रही है और किसान सब कुछ करने के बाद भी अपनी फसल को नही बचा पा रहे है। अगर बीज के कारण किसानों की फसल खराब हो गई तो इससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे और उन्हे लाखों का घाटा सहना पड़ेगा। हालांकि किसान उज्ज्वल सीड्स कंपनी को इस बारे में पूरी जानकारी दे चुके है लेकिन कंपनी ने किसानों की समस्या के प्रति कोई सकारात्मक रूख नही दिखाया है जिसकारण किसानों में कंपनी के प्रति रोष बना हुआ है।
यहां बता दें कि कई दशकों से दिचाऊं गांव के किसान गोभी की फसल की बुआई करते आ रहे है। हालांकि क्षेत्र मे ंखारी पानी है लेकिन फिर भी किसान किसी तरह से इस फसल को उगाने में महारत हासिल कर चुके है और उनके परिवार की गुजर-बसर का एकमात्र सहारा गोभी की फसल पर ही टिका है। लेकिन इस बार करीब 120 एकड़ में लगी फसल फंगस के चलते खराब हो गई है जिसकारण किसानों को भारी घाटा होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों का तो यह भी कहना है कि फसल खराब होने से कई किसान पूरी तरह से टूट जायेंगे और उन्हे भारी नुकसान होगा। किसानों ने फसल खराब होने का कारण उज्जवल सीड्स कंपनी के खराब बीज को बताया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि उनके गांव के किसान फूल गोभी की फसल के लिए कई सालों से उज्जवल सीड्स कंपनी का बीज खरीदते आ रहे हैं। लेकिन इस बार कंपनी द्वारा किसानों को खराब बीज दे दिया जिसकारण किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है। उन्होने बताया कि बाजार में किसानों की फूल गोभी कोड़ियों के भाव भी कोई लेने को तैयार नही है। हालांकि इस संबंध में कंपनी को भी इसकी शिकायत की गई है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी फसल को देखने नही पंहुचा है। जिसकारण ग्रामीणों मेें कंपनी के प्रति काफी रोष है। वहीं किसानों ने कृषि विभाग के किसान काॅल सेंटर में भी इसकी शिकायत की है लेकिन वहां से भी अभी तक किसानों को कोई संतुष्टि भरा जवाब नही मिला है।
ग्रामीणों की माने तो खराब बीज के कारण किसानों की खराब हुई इस फसल से उनकी लगाई हुई लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है। बीज की आपूर्ति करने वाली उज्वल सीड्स कंपनी उन्हें ना तो कोई मुवावजा दे रही है और ना ही उनकी बात सुन रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार से उज्वल सीड्स कंपनी के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। किसानों का यह भी कहना है कि यदि कंपनी व सरकार ने उनकी बात नही सुनी तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे।
More Stories
केंद्रीय मंत्रीमंडल ने खनिज मिशन को दी मंजूरी, किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान
क्या किसान सम्मान निधि में होगी वृद्धि? जानिए इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या है खास
26 जनवरी से पहले एकजुट हो रहे किसान, पैदल ही दिल्ली मार्च का किया ऐलान
केंद्र सरकार ने किसानों को दिया नये साल का तोहफा, डीएपी पर जारी रहेगी सब्सिडी
बेमौसम खेती और मूल्य संवर्धन वाले उत्पाद को बाजार में उतारने से किसानों को होगा लाभ-आरजेएस वेबिनार
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन तेज, पुलिस ने की लाठीचार्ज और इंटरनेट बंदी के आदेश