नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के अन्तर्गत बुरारी थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी के साथ धक्का-मुक्की करने व लोगों को धमकाने के आरोप में 10 बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से दो आधुनिक पिस्टल, दो देसी कट्टे व एक रिवाल्वर व 17 जिंदा कारतूस तथा 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। आरोपी झगड़े की जमीनों पर अवैध कब्जा करने का काम करते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 10 अक्तुबर को बुरारी पुलिस टीम ने कारगिल कालोनी में शिव मंदिर के पास गश्त के दौरान देखा की कुछ पहलवान किस्म के लोग गली में लोगों को गाली दे रहे है और उन्हे धमका रहे है। उनके पास हथियार भी थे। जब पुलिस टीम ने इस मामले में उन्हे टोका और ऐसा नही करने की चेतावनी दी तो वो लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस पर हवलदार रविन्द्र व सिपाही दिनेश ने थाने में फोन किया और पुलिस बल की मांग की। पुलिस की काॅल पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने निरिक्षक इंवेस्टिगेशन अशोक कुमार, एसआई अजय, एएसआई प्रेमप्रकाश, अरविंद दुबे, हवलदार विजय, सचिन, राहुल त्यागी, सिपाही रीना, असीम, नरेन्द्र, रिंकू, हरिओम, विजेन्द्र और विनोद की एक टीम गठित की और आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिये। इस टीम का सुपरविजन स्वयं एसएचओ सुरेंश कुमार ने संभाला।’
टीम ने मौके पर पंहुचकर 10 बदमाशों को पकड़ लिया हालांकि पुलिस टीम को आती देखकर कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी एक गैंग के रूप में झगड़े की जमीनों पर अवैध कब्जे का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, जोकि अपने आप को इस जमीन का मालिक बताता है, राहुल सिंह पुत्र राकेश निवासी मेन रोड़ निरंकारी कालोनी दिल्ली जोकि हत्या के व अवैध हथियार के केस में शामिल है और पैरोल पर है। नीरज पुत्र महिपाल निवासी गांवा भलस्वा, दिल्ली जोकि हत्या की कोशिश व अपहरण के केस में शामिल है, राजेश चैधरी पुत्र ईश्वर सिंह निवासी वेस्ट संत नगर बुरारी दिल्ली, जोकि केबल का काम करता है और दो आपराधिक मामलों में शामिल है, वैभव त्यागी पुत्र अर्जुन त्यागी निवासी निरंकारी कालोनी दिल्ली एक आपराधिक मामले में शामिल है, अर्जुन पुत्र लेट मुरारी लाल निवासी हरित विहार, बुरारी दिल्ली, राजेश पुत्र सुखबीर निवासी निहाल विहार, नांगलोई, दिल्ली, योगेश कुमार पुत्र मनसिंह निवासी लक्ष्मी विहार बुरारी, रोहित हुड्डा पुत्र हल्लु राम निवासी न्यू पुलिस लाईन्स किग्सवे कैंप दिल्ली और अक्षय पुत्र महक सिंह निवासी निहाल विहार दिल्ली के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि धीरज त्यागी जोकि बुरारी थाने का बीसी भी है ने कमल विहार में 32 बिघा जमीन चार लोगों को यह जमीन बेच दी और पैसे लेकर फरार हो गया। जोकि झगड़े की मुख्य वजह है। आज ये लोग इस जमीन पर जबरन कब्जा लेने आये थे। और दूसरी पार्टियां भी आ गई जिसकारण झगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपियों से दो आधुनिक पिस्टल, दो देसी कट्टे व एक रिवाल्वर व 17 जिंदा कारतूस तथा 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है जिनमें एक होंडा ग्रांड आई 10, दो मारूती सुजुकी स्वीफट, एक महेन्द्रा स्कोर्पियों व एक मारूती एक्सप्रेसो कार जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है और पुलिस ने उन्हे छोड़ दिया है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल