मानसी शर्मा /- हरियाणा में विधानसभा के चुनाव की तारीक नजदीक आ रही है। इस बीच हलोपा नेता गोपाल कांडा के बयान से सियासत तेज हो गई है। दरअसल, इनेलो-बसपा गठबंधन में शामिल होने के बाद गोपाल कांडा ने एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक लगने और सरकार बनने का दावा किया है।
कांग्रेस सांसद ने पोस्ट शेयर कर लिखा-
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करके लिखा, ‘BJP-INLD-HLP का समझौता कोई छिपी-छिपाई रणनीति नहीं बल्कि यह एक सार्वजनिक सत्य है। ‘उन्होंने आगे लिखा, ‘अभय-कांडा ही भाजपा है, यही इनका सत्य है.। इसलिए हरियाणा की जनता ऐसे वोट काटू दलों से सावधान रहें। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा।’
दुष्यंत चौटाला ने भी साधा निशाना
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर हलोपा नेता गोपाल कांडा का वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा, ‘ऊपर से समझौते, ऊपर से ही पैसे, सब कर दिए इकट्ठे ये एक जैसे, इनको दे रखा है आका ने एक हुक्म। सरकार बनवाओ बीजेपी की जैसे-तैसे। ‘
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हलोपा नेता गोपाल कांडा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बीजेपी हरियाणा में एक बार फिर सरकार बनाएगी। हमारी जो भी सीटें आएगी, हम उससे बीजेपी को समर्थन करेंगे। मेरे पिता जनसंघ से रहे हैं इसलिए वो बीजेपी से अलग नहीं हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी ने सिरसा सीट छोड़ने के लिए कहा होता तो मैं सीट छोड़ देता। लेकिन बीजेपी को पता है कि बीजेपी वाला कैंडिडेट कौन है। मेरी पार्टी आज भी एनडीए में है। किसी ने मेरी पार्टी को निकाला नहीं है। मेरा बीजेपी को अनकंडीशनल सपोर्ट है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया