
मानसी शर्मा /- हरियाणा में विधानसभा के चुनाव की तारीक नजदीक आ रही है। इस बीच हलोपा नेता गोपाल कांडा के बयान से सियासत तेज हो गई है। दरअसल, इनेलो-बसपा गठबंधन में शामिल होने के बाद गोपाल कांडा ने एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक लगने और सरकार बनने का दावा किया है।
कांग्रेस सांसद ने पोस्ट शेयर कर लिखा-
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करके लिखा, ‘BJP-INLD-HLP का समझौता कोई छिपी-छिपाई रणनीति नहीं बल्कि यह एक सार्वजनिक सत्य है। ‘उन्होंने आगे लिखा, ‘अभय-कांडा ही भाजपा है, यही इनका सत्य है.। इसलिए हरियाणा की जनता ऐसे वोट काटू दलों से सावधान रहें। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा।’
दुष्यंत चौटाला ने भी साधा निशाना
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर हलोपा नेता गोपाल कांडा का वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा, ‘ऊपर से समझौते, ऊपर से ही पैसे, सब कर दिए इकट्ठे ये एक जैसे, इनको दे रखा है आका ने एक हुक्म। सरकार बनवाओ बीजेपी की जैसे-तैसे। ‘
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हलोपा नेता गोपाल कांडा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बीजेपी हरियाणा में एक बार फिर सरकार बनाएगी। हमारी जो भी सीटें आएगी, हम उससे बीजेपी को समर्थन करेंगे। मेरे पिता जनसंघ से रहे हैं इसलिए वो बीजेपी से अलग नहीं हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी ने सिरसा सीट छोड़ने के लिए कहा होता तो मैं सीट छोड़ देता। लेकिन बीजेपी को पता है कि बीजेपी वाला कैंडिडेट कौन है। मेरी पार्टी आज भी एनडीए में है। किसी ने मेरी पार्टी को निकाला नहीं है। मेरा बीजेपी को अनकंडीशनल सपोर्ट है।
More Stories
“सिर्फ मध्यस्थ है विश्व बैंक: सिंधु जल समझौते पर अजय बंगा का बयान”
रुड़की में प्रेमी जोड़े पर मां का चप्पल अटैक, बेटी की शादीशुदा ज़िंदगी पर उठे सवाल
“जाति जनगणना पर राहुल गांधी पर बरसे मनोज तिवारी, पूछा– बताएँ अपनी जाति
“युद्ध जैसे हालात में बीसीसीआई का बड़ा फैसला, IPL 2025 पर ब्रेक”
नैनीताल रोड पर भीषण हादसा: कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल
पाकिस्तान ने फिर दिखाई नापाक हरकत