
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सोनीपत में एक शख्स को मदद अपने पैसे वापिस लेने के लिए अवैध हथियार के साथ जा रहे चार युवाओं को बाबा हरिदास नगर पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि जिला द्वारका हाईवे बाईक पैट्रोलिंग टीम की जांच में चारों युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे लेकिन पुलिस ने गहन छानबीन के बाद चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छोड़ी गई बाईक व एक बैग जिसमें देसी कट्टा छिपाकर रखा गया था जब्त कर लिया है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि गत 26 जून को दिचाउं डीटीसी बस डिपो के पास द्वारका बाईक हाईवे पैट्रोलिंग टीम के सदस्य हवलदार लोकेन्द्र व सिपाही नवीन ने एक बाईक पर सवार चार युवकों को जांच के लिए रोका था और जब उनसे बाईक के कागज दिखाने की बात कही तो चारों युवक टीम को चकमा देकर फरार हो गये। टीम ने जिसकी शिकायत द्वारका पुलिस को दी। पुलिस ने युवकों द्वारा छोड़ी बाईक व बैग की तलाशी ली तो उसमें एक देसी कट्टा बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजय सिंह व एसएचओ जगतार सिंह ने एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सूचनाओं के आधार पर उन्हे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन मलिक पुत्र आनन्द मलिक निवासी गांव जसराणा सोनीपत, योगेश उर्फ योगी पुत्रि बिजेन्द्र खर्ब निवासी गुमाना, गोहाना सोनीपत, राहुल पुत्र हरपाल सिंह निवासी अकबरपुर माजरा, अलीपुर दिल्ली और तरूण पुत्र सुरेन्द्र निवासी कश्मीरी कालोनी, नजदीक हिरंकी गांव अलीपुर दिल्ली के रूप में हुई है। हालांकि नजफगढ़ व आसपास के क्षेत्र का एक भी आरोपी रहने वाला नही है फिर भी ये नजफगढ़ में क्या करने आये, इस बात का पुलिस के पास कोई जवाब नही हैं। और खास बात ये है कि चारो आरोपियों को सोनीपत जाना था और चारों रहने वाले भी उधर के ही है तो इसमें पुलिस जो कहानी बता रही है वह कितनी सच्च है कहा नही जा सकता। या इनका नजफगढ़ क्षेत्र से कोई रिश्ता है या यहां से इन्होने अवैध हथियार खरीदा है यह भी कहा नही जा सकता। फिलहाल चारो आरोपी पुलिस की कस्टडी में है और पूछताछ में बताया है कि सचिन मलिक ने सोनीपत में एक शख्स को नौकरी में मदद के लिए चार लाख रूपये दिये थे लेकिन बाद में उस शख्स ने पैसे लौटाने से मना कर दिया जिस पर सचिन ने यह बात अपने एक दोस्त तरूण को बताई तो तरूण ने बताया कि उसने मेरठ से एक कट्टा खरीदा है जिसकी मदद से वो पैसे वापिस ला सकते है। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए उन्होने अपने दो दोस्तों को भी अपने साथ ले लिया लेकिन जब अपनी योजना को अंजाम देने जा रहे थे तो जिला द्वारका बाईक हाईवे पैट्रोलिंग टीम के हत्थे चढ़ गये हालांकि वहां से वह बच निकलने में कामयाब हो गये लेकिन बाद में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने उन्हे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
निगम विद्यालयों की समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन की अहम बैठक
बिल पर बवाल: विपक्षी सांसदों ने फाड़ी कॉपियां, अमित शाह की ओर फेंके कागज़
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी राजेश हिरासत में
लोकसभा में हंगामा: गंभीर आपराधिक मामलों में नेताओं को पद छोड़ने पर केंद्र के तीन विधेयक
दरियागंज में दो मंजिला इमारत ढही, तीन मजदूरों की मौत
पत्नी की ट्रोलिंग पर बोले इरफान पठान – “सफा घर की लीडर हैं, उन पर कमेंट गलत है”