नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सोमवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी व आर्य कार्यकर्त्ता बैठक ऑनलाइन सम्पन्न हुई।बैठक में देश के विभिन्न प्रांतों की आर्य समाजों से आर्य प्रतिनिधि ऑनलाइन उपस्थित हुए जिसमें विभिन्न स्थानों पर लगने वाले आर्य युवकध्युवती चरित्र निर्माण ऑनलाइन शिविरों की व्यापक तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई तथा निश्चय हुआ कि गत वर्षों की परंपरानुसार ऑनलाइन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल आर्य ने कहा की वैश्विक महामारी के कारण लगे चैथे लोक डाउन अवकाश में युवकों व बालिकाओं के चरित्र निर्माण करने के लिये विभिन्न स्थानों पर ऑनलाइन 20 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।आज चरित्र निर्माण राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है बिना चरित्र और नैतिकता के समाज खोखला होता जा रहा है।चरित्रवान युवा ही समाज की संरचना कर सकते हैं।संस्कारों के बिना व्यक्ति पशु के समान है।देश भक्त युवाओं का निर्माण हमारी प्राथमिकता रहेगी।आज के आदर्श जब फिल्म स्टार या राज नेता होंगे तो वैसा ही राष्ट्र का निर्माण होगा।उन्होंने बताया कि गाजियाबाद,हापुड़,अलीगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद,पलवल, बहादुरगढ़,पानीपत,सोनीपत, अम्बाला,जींद,करनाल,बहरोड़,अलवर,जयपुर,उड़ीसा,इन्दोर,हजारीबाग,झारखंड,जम्मू,पोड़ीगढ़वाल,बागेश्वर यमुना नगर आदि स्थानों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।डॉ.आर्य ने बताया नई पीढ़ी को महर्षि दयानन्द की विचार धारा से अनुप्राणित करने,उन्हें देश भक्त, ईश्वर भक्त,संस्कारवान बनाने के साथ ही शारीरिक शिक्षण, योगासन,प्राणायाम,दण्ड बैठक, लाठी,जुडो कराटे आदि आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर 1 जून से 7 जून 2020 तक लगेगा।
परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई,आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,डॉ.जयेन्द्र आचार्य,आचार्य भानु प्रकाश शास्त्री (बरेली), योगेन्द्र शास्त्री,डॉ वीर पाल विद्यालंकार,आचार्य वीरेंद्र विक्रम आदि बौद्धिक प्रदान करेंगे। परिषद् के प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि बच्चों का मन कच्ची मिट्टी की तरह होता है जैसे हम संस्कार देंगे वैसे ही उनका निर्माण होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री स्वतंत्र कुकरेजा (करनाल),डॉ आर्येंद्र कुमार,पंडित धनेश्वर मेहरा (उड़ीसा),सुरेश आर्य (गाजियाबाद),सुभाष बब्बर (जम्मू),सुमित टंडन (लुधियाना), भानु प्रताप वेदालानकर (इंदौर), वीरेंद्र योगाचार्य (फरीदाबाद), गोबिंद सिंह भंडारी (बागेश्वर), आनंद प्रकाश आर्या (हापुड़),ईश आर्य (हिसार),अजय सहगल (डलहौजी),सुशील आर्य (रांची), संजय सत्यार्थी (बिहार),देवेन्द्र भगत,अरुण आर्य (दिल्ली) आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल