नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े दो सक्रिय अपराधियों -पार्थ और विक्रांत – को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
दोनों आरोपी गैंग के कुख्यात सदस्य अमित उर्फ़ दबंग के निर्देश पर एक व्यक्ति की हत्या करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से साजिश नाकाम हो गई।
DCP द्वारका के निर्देश पर बनी विशेष टीम
DCP द्वारका अंकित सिंह (IPS) के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम और अवैध हथियारों पर कार्रवाई के लिए AATS की टीम को सक्रिय किया गया।
इस विशेष टीम में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, SI धनंजय कुमार, ASI विजय सिंह, HC राकेश कुमार, HC राजेश, HC घनश्याम, HC मनोज कुमार, HC जयप्रकाश और कॉन्स्टेबल अरविंद शामिल थे।
टीम का नेतृत्व ACP ऑपरेशंस रामावतार कर रहे थे।
रात में छापेमारी, पहला आरोपी धुलसीरास चौक से पकड़ा गया
04/05 नवंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि अम्बराही गांव के कुछ लड़के तिल्लू ताजपुरिया गैंग के लिए काम कर रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं।
इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और धुलसीरास चौक पर आरोपी पार्थ को पकड़ा।
उसके पास से बरामद:
एक देसी पिस्तौल
एक जिंदा कारतूस
चोरी की स्प्लेंडर बाइक
Zangi ऐप वाला मोबाइल फ़ोन (गैंग कम्युनिकेशन के लिए)
कानूनी कार्रवाई पूरी कर मामला दर्ज किया गया।
साथी विक्रांत भी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पार्थ की निशानदेही पर पुलिस ने 07 नवंबर को अम्बराही गांव से दूसरे आरोपी विक्रांत को पकड़ा। उसके पास से भी एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले।
दोनों आरोपी हत्या की तैयारी में थे और पिछले कई दिनों से सोनिपत के कुंडली के होटलों में गैंग सदस्यों के संपर्क में थे।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पर्थ (22 वर्ष)
अम्बराही गांव निवासी
गांव में व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हत्या करना चाहता था
गैंग से Zangi ऐप के माध्यम से जुड़ा
गैंग से हथियार और पैसे मिले
और लड़के जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया
विक्रांत (21 वर्ष)
अम्बराही गांव का निवासी
अशिक्षित और क्लीनर का काम करता था
आसान पैसे के लालच में गैंग से जुड़ गया
बरामदगी
02 देसी पिस्तौल
03 जिंदा कारतूस
01 MI मोबाइल फोन
01 चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित