नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
केजरीवाल का आरोप- विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है सरकार
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारद्वाज के घर ईडी की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है।
उन्होंने लिखा, “मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। जिस तरह AAP को टारगेट किया जा रहा है, वैसा इतिहास में किसी पार्टी के साथ नहीं हुआ। हमें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज़ AAP की है। लेकिन हम इन रेडों से डरने वाले नहीं हैं। AAP हमेशा देशहित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाती रहेगी।”
मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान- पीएम की डिग्री फर्जी
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने इस छापेमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री विवाद से जोड़ते हुए कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी का कारण सिर्फ यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है और उन्होंने इस पर झूठ बोला। इसी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।”


More Stories
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है
My भारत द्वारा अंतर्राज्य Culture आदान प्रदान कार्यकर्म का भव्य आयोजन
नामरूप में अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, नॉर्थ ईस्ट के किसानों को बड़ी सौगात