नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणा सरकार में पूर्व कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में खुशी लहर दौड़ गई है। आलाकमान के इस निर्णय का स्वागत करते हुए रोहतक लोकसभा के मीडिया प्रभारी दिनेश शेखावत ने कहा कि बहुत समय के इंतजार के बाद पार्टी ने बहुत ही सही निर्णय लिया है। इससे काफी समय से असमंजस की स्थिति में बैठे कार्यकर्ताओं में इतनी खुशी देखने को मिली है कि वे अपने आप मे फुले नहीं समा रहे हैं। हर तरफ पार्टी के निर्णय पर लोग चर्चा कर रहे है।
उन्होने कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ जी सरल एवं शालीन व्यक्तित्व के धनी, मृदु भाषी, दक्ष रणनीतिकार, कुशल संगठन कर्ता, कर्मठ व जमीन से जुड़े हुए वरिष्ठ नेता और संगठन में एक नीचे की इकाई से ऊपर उठ कर आये नेता हैं। विद्यार्थी परिषद से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले धनखड़ जी पार्टी में जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश महामंत्री ओर उसके बाद किसान मोर्चा के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। इससे उनको संगठन की बारीकियों की पूरी जानकारी के अलावा सभी को साथ लेकर चलने की भी अच्छी कला और पकड़ है। उन्हें पार्टी के एक प्रखर और स्पष्ट वक्ता के रूप में जाना जाता है। श्री शेखावत ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक दल लगभग मृतप्रायः स्थिति में है। भाजपा के अलावा किसी भी राजनैतिक दल में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। सभी में परिवारवाद और चाटूकारिता के अलावा कुछ नहीं है। केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण से साधारण कार्यकर्ता को भी असाधारण जिम्मेदारी सौंपी जाने की परम्परा है।
उन्होने कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ जी की ताजपोशी से संगठन और सरकार में भी अच्छा तालमेल बनेगा, क्योंकि धनखड़ जी को पिछले पाँच साल सरकार में मंत्री रहने से सरकार और संगठन दोनो केा साथ लेकर चलने का अच्छा अनुभव है। इस नियुक्ति के लिए मैं अपनी ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा जी और गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार व्यक्त करता हूँ। और पार्टीै कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ तथा ओमप्रकाश धनखड़ जी को सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई भी देता हूं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी