नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस ने उत्तमनगर में अपराध व दहशत का पर्याय बन चुके गुड्डू गैंग के दो खतरनाक बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एएटीएस ने दोनो बदमाशों को उस समय पकड़ा है जब वो आउटर दिल्ली में एक गेम्बलिंग हाउस को लूटने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक-एक फुली लोडिड पिस्टल व एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि दोनो बदमाश पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है और उत्तमनगर व आसपास के क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों से रंगदारी तथा आॅटों रिक्शा व ई-रिक्शा वालों से गैंग के लिए मंथली लेते थे। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस पहले ही कह चुकी है कि लाॅकडाउन के दौरान जेलों से बेल पर छुटे अपराधी कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए है। जो पुलिस के लिए भी चुनौति पेश कर रहे है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान जेल से बेल पर छूटे अपराधी मिंटु उर्फ खांडा और आकाश उर्फ करण एक बार फिर अपराध जगत मे सक्रिय हो गये थे। दोनो अपराधियों की गतिविधियों पर एएटीएस नजर रखे हुए थी और जैसे ही वो अपने गुप्त ठिकाने से निकाल कर अवैध हथियारों के साथ नई वारदात करने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हे धर दबौचा। पुलिस को इससे पहले उनकी फिरौती व अवैध उगाही करने की शिकायते मिल रही थी और पुलिस उन्हे सरगर्मी से तलाश रही थी लेकिन मंगलवार को एएटीएस ने उनकी लोकेशन ढं़ूढ निकाली और उनका पिछा करते हुए उन्हे पकड़ लिया। उन्होने बताया कि दोनो अपराधी उत्तमनगर व आसपास के क्षेत्रों में अपराध का पर्याय बन चुके थे और लोगों तथा व्यापारियों को डराधमका कर व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे।
उन्होने बताया कि मंगलवार को एएसआई करतार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डू गैंग के दो अपराधी हथियारों के साथ हस्तसाल रोड़ से उत्तमनगर की तरफ गये है। एएसआई ने यह सूचना अपने अधिकारियों को बताई जिसपर एसीपी जोगेन्द्र जून व एएटीएस के इंचार्ज निरिक्षक रामनिवास ने तुरंत एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई रोशन लाल, एएसआई विनोद कुमार विजय कुमार, हवलदार विजय सिंह, अनिल कुमार व अमित तथा सिपाही राजबीर व अर्जुन को उन्हे पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने आरोपियों की लोकेशन तलाशी और हस्तसाल रोड़ पर सफेदा पार्क के पास उन्हे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शाम को साढ़े तीन बजे के करीब सफेद स्कूटी पर दो लोग आये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया। इससे पहले की बदमाश कुछ समझ पाते आसपास छिपी पुलिस टीम ने उन्हे काबू कर लिया। पुलिस की तलाशी में आरोपियों से दो फुली लोडेड रिवाल्वर व एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई। जो डाबड़ी क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आउटर दिल्ली में एक गेम्बलिंग हाउस को लूटने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मिंटू उर्फ खांडा पुत्र हजारी निवासी जे जे कालोनी हस्तसाल दिल्ली व आकाश उर्फ करण पुत्र शिव राम निवासी जेजे कालोनी हस्तसाल दिल्ली के रूप में हुई है। मिंटू अपराध जगत का पुराना खिलाड़ी है और उत्तमनगर थाने का बीसी है। उस पर 15 मामले पहले से दर्ज है। वहीं आकाश अवैध हथियार से लेकर कई लूट व फिरौती के मामलों में शामिल है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। दोनो ही अपराधी लाॅकडाउन के दौरान बेल पर जेल से छूटे बताये जा रहे है।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
दूध: सेहत के लिए संपूर्ण आहार और इसके विभिन्न प्रकारों के फायदे
दिग्गज अभिनेता गोविंदा को दुर्घटनावश गोली लगने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी