नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने इंटर स्टेट अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक कुख्यात शराब तस्कर को पकड़ा है। आरोपी से पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप करीब 500 कार्टन अवैध शराब के पकड़े है। पुलिस ने एक कैंटर भी जब्त किया है जिसमें भरकर यह शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पर विभिन्न थानों में एक्साईज एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज है।
द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि अपराध से निपटने के लिए द्वारका जिले के सभी थानों की पुलिस पूरी सतर्कता के साथ लुटेरों, चोरों, बीसी व जेल से रिहा हुए अपराधियों पर नजर रखे हुए है। ताकि उनकों अपराध करने से रोका जा सके। पुलिस इसके लिए उनकी जानकारियां जुटाती है और उन पर नजर रखती है। इसी कड़ी में नजफगढ़ पुलिस को सूचना मिली की एक अवैध श्राब से भरा कैंटर नजफगढ़-नांगलोई रोड़ से जय विहार की तरफ जा रहा है। एसआई रघुवीर व सिपाही कुलवन्त ने इस सूचना को एसएचओ नजफगढ़ सुनील कुमार व एसीपी विजय सिंह को बताया। अधिकारियों ने इस सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नजफगढ़-नांगलोई रोड़ पर गंदा नाला पर अपना जाल बिछाया। रात करीब 8 बजे एक कैंटर आया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी ने गाड़ी रोकने की बजाये उसे तेजी से भगा ले गया। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे डीटीसी बस डिपो के पास पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र कशमीरी लाल के रूप में की है। पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो उसमें 500 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 25 हजार पव्वे असली संतरा मसालेदार मार्का शराब के बरामद हुए। जोकि सिर्फ हरियाणा में बेची जा सकती थी। पूछताछ में पता चला की आरोपी बहादुरगढ़ से शराब लाकर पश्चिमी दिल्ली में सप्लाई करता था। पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट में पहले से 10 मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मृत्यु, लाहौर के अस्पताल में तोड़ा दम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टः भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 5 विकेट पर 164 रन
पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर शनिवार को होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार