नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ पुलिस ने नंगली सकरावती से एक कुख्यात लुटेरे को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से चोरी, लूट व अवैध हथियार के 70 केस दर्ज है और आरोपी द्वारका के एक मामले में वांछित था।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस ने हाल ही में एक तारक नाम के अपराधी को एक चोरी की मोटरसाइकिल व चाकू के साथ पकड़ा था। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसे ये अजय मिश्रा व दीपक उर्फ दारा ने दिये है। तो पुलिस दीपक व अजय की तलाश में जुट गई। पुलिस ने जल्द ही दीपक को पकड़ लिया। सिपाही धर्मवीर व कुलवन्त ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अजय उर्फ अज्जु पुत्र सत्यनारायण निवासी अर्जुन पार्क, नंगली डेयरी को पकड़ लिया। वह नजफगढ़ थाने का बीसी है और कुख्यात लुटेरा है। वह करीब 70 मामलों में शामिल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी