
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ पुलिस ने नंगली सकरावती से एक कुख्यात लुटेरे को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से चोरी, लूट व अवैध हथियार के 70 केस दर्ज है और आरोपी द्वारका के एक मामले में वांछित था।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस ने हाल ही में एक तारक नाम के अपराधी को एक चोरी की मोटरसाइकिल व चाकू के साथ पकड़ा था। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसे ये अजय मिश्रा व दीपक उर्फ दारा ने दिये है। तो पुलिस दीपक व अजय की तलाश में जुट गई। पुलिस ने जल्द ही दीपक को पकड़ लिया। सिपाही धर्मवीर व कुलवन्त ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अजय उर्फ अज्जु पुत्र सत्यनारायण निवासी अर्जुन पार्क, नंगली डेयरी को पकड़ लिया। वह नजफगढ़ थाने का बीसी है और कुख्यात लुटेरा है। वह करीब 70 मामलों में शामिल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा