नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली पुलिस के उत्तर जिला एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महज 36 घंटे के भीतर मोबाइल स्नैचिंग की चार अलग-अलग वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो एक ही दिन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगातार चार घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल, साथ ही घटना के समय पहने गए कपड़े और जूते भी बरामद किए गए हैं।

शिकायत से शुरू हुई जांच
17 दिसंबर 2025 को थाना सराय रोहिल्ला में मोबाइल छिनतई की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता काना राम निथारवाल, जो राजस्थान के जयपुर जिले के निवासी हैं, ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा देने शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। सुबह करीब 8:05 बजे जब वह आरके डिजिटल कंप्यूटर सेंटर के पास पैदल जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच AATS उत्तर जिला को सौंप दी गई।
सीसीटीवी और तकनीकी निगरानी से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि तस्वीरें स्पष्ट नहीं थीं, लेकिन संदिग्धों की गतिविधियों के आधार पर खुफिया तंत्र और तकनीकी निगरानी को सक्रिय किया गया। 18 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मलकागंज के कबीर बस्ती इलाके में जाल बिछाया और शाम करीब 8 बजे दोनों आरोपियों को दबोच लिया, जब वे एक और वारदात की फिराक में घूम रहे थे।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निशांत उर्फ गोलू और रितिक उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने एक दोस्त से बहाने से यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल ली थी और उसी दिन शास्त्री नगर, मोरी गेट और निरंकारी कॉलोनी इलाके में चार अलग-अलग मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। वे आमतौर पर सड़क किनारे मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे पैदल यात्रियों और यात्रियों को निशाना बनाते थे।

मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे लाइन के पास छिपाकर रखी गई मोटरसाइकिल बरामद की, जिसकी डिक्की से तीन चोरी के मोबाइल फोन मिले। एक मोबाइल फोन आरोपी रितिक के घर से भी बरामद किया गया। इसके अलावा, सीसीटीवी में पहने गए कपड़े और जूते भी जब्त किए गए हैं।
एक आरोपी पहले से गंभीर मामले में वांछित
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रितिक उर्फ बिट्टू पहले से ही थाना सब्जी मंडी में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। उसे उस मामले में भी औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार मामलों का हुआ खुलासा
इस कार्रवाई के साथ पुलिस ने सराय रोहिल्ला, मुखर्जी नगर और कश्मीरी गेट थाना क्षेत्रों में दर्ज कुल चार मोबाइल स्नैचिंग मामलों को सुलझा लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं दोनों आरोपी अन्य वारदातों में तो शामिल नहीं रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस सफलता को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।


More Stories
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है