नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और साहसिक कार्रवाई के दम पर एक कुख्यात और शातिर चेन स्नैचर अभिषेक उर्फ सांता/सोंटा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और पहचान बदलकर तथा अपने ठिकानों पर CCTV कैमरे लगाकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज स्नैचिंग और वाहन चोरी के कुल 9 मामलों का खुलासा किया है।
चेन स्नैचिंग की घटना से शुरू हुई जांच
यह मामला 5 नवंबर 2025 को उस समय सामने आया, जब गुजरात के राजकोट जिले की रहने वाली 60 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली भ्रमण पर आई थीं और सिविल लाइंस स्थित गुजराती भवन में ठहरी हुई थीं। दोपहर के समय जब वे पैदल सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन जा रही थीं, तभी अलीपुर रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
250 CCTV कैमरों की जांच, आरोपी की हुई पहचान
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बदमाशों के आने-जाने के रास्तों पर लगे 250 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के विश्लेषण से घटना स्पष्ट रूप से कैद मिली और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की पहचान भी की गई, जो बाद में चोरी की निकली। तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर एक आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ सांता/सोंटा के रूप में हुई।
CCTV से लैस ठिकाने, फिर भी नहीं बच सका आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने घर और आसपास CCTV कैमरे लगाकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। 12 दिसंबर 2025 को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने मौजपुर इलाके में जाल बिछाया। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही आरोपी छतों के रास्ते भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। भागने के प्रयास में आरोपी घायल भी हुआ।
पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी नोसिन और एक अन्य सहयोगी की मदद से चोरी की मोटरसाइकिलों पर कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। उसकी निशानदेही पर सिविल लाइंस, तिमारपुर और आनंद विहार थाना क्षेत्रों के सात अन्य स्नैचिंग मामलों का भी खुलासा हुआ।
आदतन अपराधी, 35 से अधिक मामलों में संलिप्त
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 30 वर्षीय अभिषेक एक आदतन अपराधी है और जाफराबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह पहले भी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में लूट, स्नैचिंग, चोरी और सेंधमारी के 35 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। अक्टूबर 2025 में जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा अपराध की राह पकड़ ली।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा नेटवर्क बेनकाब
इस कार्रवाई को पुलिस ने खुफिया जानकारी और ग्राउंड लेवल पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण बताया है। फरार सह-आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।


More Stories
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा