गुरुग्राम/उमा सक्सेना/- एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक और इनोवेशन महोत्सव ‘सिनर्जी-2025’ का भव्य समापन समारोह नई उम्मीदों, नवाचार और युवा प्रतिभा के उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओडिशा की स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. मृणालिनी दर्सवाल (आईएएस) ने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन फार्मास्यूटिकल्स और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में अनुसंधान, नवाचार और मौलिकता की आवश्यकता अभी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम के अद्यतन और ‘थिंकिंग इन न्यू मैनर’ के माध्यम से भारत को वैश्विक स्तर पर फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा पर बल दिया। डॉ. मृणालिनी ने यह भी कहा कि जेनरिक दवाओं के क्षेत्र में भारत अमेरिका जैसे देशों को 60-70 प्रतिशत तक सप्लाई करता है, लेकिन सक्रिय औषधि घटक (एपीआई) में पिछड़ता है और सप्लाई चेन में चीन पर निर्भरता कम करनी होगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि, टेक्निकल ऑफिसर, फार्मास्यूटिकल्स, डब्ल्यूएचओ इंडिया कंट्री ऑफिस, डॉ. मधुर गुप्ता ने छात्रों से अनुसंधान, सहयोग और इनोवेशन को अध्ययन का आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की सप्लाई चेन और मरीज तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, डॉ. एकता कपूर, साइंस जी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने तकनीक, स्टार्टअप, एंटरप्रिन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट के महत्व को उजागर किया और छात्रों से अनुसंधान और इनोवेशन से जुड़े रहने पर जोर दिया।
‘सिनर्जी-2025’ के दौरान विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि तकनीक, अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में नवाचार प्रदर्शित किए गए। युवा प्रतिभाओं ने रोबोटिक्स, ड्रोन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न रचनात्मक प्रोजेक्ट्स में अपनी तकनीकी और रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कार विजेता एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर राम बहादुर राय, मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्र टीमों की कई महीनों की मेहनत सफल रही, वहीं देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भी योगदान दिया।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश