नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार पलाश मुछाल की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। शादी के स्थगित होने के बाद इंटरनेट पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें दावा किया गया कि स्मृति ने नाराज़ होकर पलाश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। लेकिन इन चर्चाओं की हकीकत कुछ और ही है।
पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण रुकी हाई–प्रोफाइल शादी
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में तय थी। दोनों परिवार तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने से पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
इसी दौरान खबरें आईं कि खुद पलाश मुछाल भी स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हैं, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया।

सोशल मीडिया से शादी की तस्वीरें हटने पर बढ़ी अटकलें
शादी रुकने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए। इसके बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है?
इंटरनेट पर कुछ कथित चैट स्क्रीनशॉट्स भी वायरल होने लगे, जिन्हें यूजर्स शादी रुकने की “वजह” बताने लगे। हालांकि इन चैट्स की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं है।
क्या सच में स्मृति ने पलाश को अनफॉलो किया? दावों की पड़ताल
सोशल मीडिया पर लगातार यह दावा किया जा रहा था कि स्मृति मंधाना ने पलाश और उनकी बहन पलक मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। स्मृति अब भी पलाश मुछाल और पलक मुछाल—दोनों को फॉलो कर रही हैं। यानी अनफॉलो वाले दावे सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाहें साबित हुए।
फिलहाल स्थिति संवेदनशील, दोनों परिवार चुप
शादी कब होगी, इस पर परिवारों की ओर से कोई नई घोषणा नहीं की गई है। परिस्थितियों और स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए दोनों पक्ष मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच इतना साफ है कि आधिकारिक बयान आने तक किसी भी दावे पर भरोसा करना सही नहीं होगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित