नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में शनिवार को नव-प्रवेशित पी.जी. एवं बीएएमएस छात्र बैच 2025-26 के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा निर्धारित “संस्कार- पी.जी. ओरिएंटेशन” एवं “ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी. एल. मेहरा एवं संस्थान के निदेशक-प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एम. बी. गौड़ के द्वारा किया गया।

इस पी.जी. ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से नव-प्रवेशित पी.जी. छात्रों को व्यक्तित्व विकास,
संचार कौशल, दृष्टिकोण, आचार-संहिता, कैम्पस व्यवहार आदि सामान्य मुद्दों के साथ-साथ प्रस्तुति कौशल, जर्नल क्लब, क्लिनिकल केस प्रेज़ेंटेशन एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
ट्रांज़िशनल करिकुलम के माध्यम से बीएएमएस के नव-प्रवेशित छात्र कॉलेज/संस्थान परिसर और उपलब्ध सुविधाओं, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद के दायरे, आयुर्वेद में उच्च शिक्षा, नौकरी के अवसर, उद्यमिता, बीएएमएस पाठ्यक्रम एवं विषयों का अवलोकन, संस्कृत भाषा का अभ्यास, बुनियादी कंप्यूटर कौशल, व्यक्तित्व विकास आदि के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी. एल. मेहरा ने कहा कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं में आयुर्वेद का महत्वपूर्ण योगदान है और लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों को शोधार्थी बनाने वाली शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष जोर
दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक-प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एम. बी. गौड़ ने कहा कि सभी
छात्र अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करें, संस्थान उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक) प्रो. भरत भोयर ने संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार ने 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तृत रूप से प्रस्तुत की। शिक्षा प्रभारी डॉ. एस. एस. मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. सुमेर सिंह, शासनिक अधिकारी डॉ. पंकज कुमार
कटारा, चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. गौरव फुल एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित