नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके के संदिग्ध डॉ. उमर नबी के परिवार ने पुलिस के आरोपों पर गहरा अविश्वास जताया है।
परिवार का कहना है कि उमर एक पढ़ाई में समर्पित और शांत स्वभाव वाला युवक था, जो किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता।
कौन है डॉ. उमर नबी?
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध डॉ. उमर नबी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव के रहने वाले हैं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि उमर ही उस ह्युंडई i20 कार को चला रहा था, जिसमें सोमवार शाम विस्फोट हुआ था। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।
पुलिस ने बताया कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डिटोनेटर का इस्तेमाल किया गया।
यह भी शक जताया जा रहा है कि यह घटना फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हो सकती है, जहां से हाल ही में 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किए गए थे।
परिवार का बयान — “उमर कभी हिंसा के बारे में सोच भी नहीं सकता था”
उमर की भाभी मुजम्मिला अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा —
“उमर बचपन से ही संकोची और पढ़ाई में डूबा रहने वाला लड़का था। वह बहुत शांत स्वभाव का था, ज्यादा दोस्त नहीं बनाता था और हमेशा अपने काम में लगा रहता था। हमें यकीन नहीं हो रहा कि वो किसी आतंक से जुड़ा हो सकता है।”
उन्होंने बताया कि उमर फरीदाबाद के एक कॉलेज में फैकल्टी के तौर पर कार्यरत था और शुक्रवार को घर फोन कर बताया था कि वह परीक्षा में व्यस्त है और तीन दिन बाद लौटेगा।
परिवार ने कहा कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे पढ़ाया ताकि वह परिवार का सहारा बन सके।
जांच में सामने आए अहम तथ्य
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार सोमवार सुबह 8:04 बजे बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुई थी, और शाम 6:52 पर धमाका हुआ।
कार के बोनट के अंदर भी विस्फोटक सामग्री होने की संभावना जताई जा रही है।
विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने मामले में यूएपीए (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अब NIA करेगी जांच
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है।
NIA अब यह जांच करेगी कि क्या डॉ. उमर नबी का संबंध किसी आतंकी संगठन या फरीदाबाद मॉड्यूल से था।
फिलहाल पुलिस उमर के दोस्तों, सहयोगियों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है।
गांव में सन्नाटा, परिवार सदमे में
कश्मीर के कोइल गांव में उमर नबी का घर अब पुलिस और मीडिया के घेरे में है।
गांव के लोगों ने भी कहा कि उमर हमेशा पढ़ाई में लगा रहता था और किसी विवाद में उसका नाम कभी नहीं आया।
परिवार इस घटना से सदमे में है और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित