मानसी शर्मा /-रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत, चीन और अमेरिका को लेकर अहम बयान दिए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
भारत के लिए जेलेंस्की का संदेश
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत उनके लिए एक अहम देश है। उन्होंने स्पष्ट किया, “भारत हमारे पक्ष में है, हालांकि ऊर्जा के मुद्दे पर हमारे बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन इन्हें बातचीत से सुलझाया जा सकता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को नज़रअंदाज़ करना किसी के लिए भी संभव नहीं है और यूरोप को भारत के साथ अपने संबंध और मजबूत करने चाहिए।
चीन को लेकर सख्त रुख
चीन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जेलेंस्की ने कहा, “अगर चीन वाकई चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो, तो उसे रूस पर दबाव बनाना होगा।” उन्होंने आगे कहा कि चीन की चुप्पी पुतिन के लिए एक समर्थन जैसा है। “चीन के बिना रूस कुछ नहीं, फिर भी वह चुप बैठा है,” जेलेंस्की ने दो टूक कहा।
ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को सुरक्षा का भरोसा दिए जाने पर जेलेंस्की ने आश्चर्य जताया, लेकिन इसे एक सकारात्मक संकेत करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि ट्रंप और अमेरिका युद्ध के अंत तक यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना