नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दो माह पहले हनुमंत विहार में हुई एक युवती की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 21 जुलाई को आरोपी ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा (20) की हत्या कर शव को सूटकेस में रखकर बाइक से करीब 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट में यमुना नदी में फेंक दिया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया स्टेटस पर भी साझा किया।
इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुई प्यार की कहानी
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा की सूरज नामक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर साल भर पहले दोस्ती हुई थी। आकांक्षा दस माह पहले हनुमंत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने लगी थी, और सूरज ने दूरी का बहाना बनाकर उसे हनुमंत विहार में किराये पर कमरा दिलवाया। हालांकि, 21 जुलाई की शाम जब सूरज को पता चला कि आकांक्षा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है, तो दोनों के बीच विवाद हुआ।
गला दबाकर हत्या, साथी की मदद से ठिकाने लगाया शव
विवाद के दौरान सूरज ने आकांक्षा की छाती पर घूंसे मारे और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त आशीष को मदद के लिए बुलाया। दोनों ने शव को सूटकेस में रखकर बाइक से बांदा के चिल्लाघाट में यमुना में फेंक दिया। मृतक की मां विजयश्री ने बताया कि 8 अगस्त को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की।
मोबाइल लोकेशन और सीडीआर से हुई गिरफ्तारी
मां ने 16 सितंबर को सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया। दोनों ने वारदात कबूल कर ली। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
शादी का दबाव और हत्या की वजह
मां ने आरोप लगाया कि आकांक्षा पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था और उसने दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी, जिसे लेकर आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। इस मामले ने कानपुर में सुरक्षा और युवाओं के बीच बढ़ते हिंसा के मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश