बिहार/अनीशा चौहान/- भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बैलेट पेपर के डिजाइन और प्रिंटिंग में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की। इन बदलावों का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा बढ़ाना और चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों की रंगीन फोटो और सीरियल नंबर बड़े और बोल्ड फॉन्ट में होंगे। यह नया फॉर्मेट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से शुरू होगा।
EVM बैलेट पेपर में किए गए बदलाव
ECI ने आचरण के नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत बैलेट पेपर के दिशानिर्देशों को संशोधित किया है। अब उम्मीदवारों की फोटो रंगीन होगी और प्रत्येक फोटो का चेहरा बैलेट पेपर के तीन-चौथाई हिस्से में दिखाई देगा, जिससे पहचान आसान होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों और NOTA के सीरियल नंबर अंतरराष्ट्रीय भारतीय अंकों में 30 साइज के बोल्ड फॉन्ट में छपेंगे। सभी नाम एक ही फॉन्ट और साइज में होंगे, जिससे पढ़ने में सुविधा होगी। बैलेट पेपर 70 जीएसएम के कागज पर और विशेष गुलाबी रंग में छपेंगे।
बिहार चुनाव से शुरुआत
ECI ने कहा कि ये नए बैलेट पेपर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से लागू होंगे। आयोग के अनुसार, ये बदलाव मतदाताओं को सही बटन दबाने में मदद करेंगे और चुनाव प्रक्रिया को सरल और भरोसेमंद बनाएंगे। बिहार चुनाव तीन चरणों में आयोजित होने की संभावना है और मतदाता सूची अपडेट करने के लिए विशेष गहन संशोधन (SIR) भी चल रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित