कर्नाटक/उमा सक्सेना/- कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ तीन नकाबपोश बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। यह वारदात मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे चाडचन कस्बे में हुई। आरोपी देसी पिस्तौल और धारदार चाकुओं से लैस थे और उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर सहित अन्य कर्मचारियों को धमकाकर हाथ-पैर बांध दिए।

खाते का बहाना बनाकर पहुंचे लुटेरे
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी बैंक में चालू खाता खुलवाने के बहाने दाखिल हुए थे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को काबू में कर लिया। इसके बाद गिरोह ने बैंक से एक करोड़ से अधिक नकदी और करीब 20 किलो सोने के आभूषण, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है, लेकर फरार हो गए।
नकली नंबर प्लेट से की भागने की कोशिश
पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी के अनुसार, अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए नकली नंबर प्लेट वाली एक सुजुकी ईवीए कार का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद वे वाहन से महाराष्ट्र की ओर भाग निकले और शुरुआती सुरागों के मुताबिक उनका रुख पंढरपुर की ओर था।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस लूट में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है।
सबसे बड़ी बैंक डकैतियों में से एक
बताया जा रहा है कि विजयपुरा जिले में हाल के वर्षों में यह सबसे बड़ी बैंक डकैती है। 21 करोड़ से अधिक की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।


More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा