देहरादून/अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास काले कपड़े पहनकर पहुंचीं कार्यकर्ताओं के कपड़ों पर लिखा था – “प्रधानमंत्री पहाड़ को उसका हक दो”। पुलिस ने कड़ी बैरिकेडिंग कर उन्हें एयरपोर्ट जाने से रोक दिया। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत पाँच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल हवाई सर्वेक्षण तक सीमित रहते हैं, जबकि उन्हें धरातल पर उतरकर पीड़ित जनता की वास्तविक समस्याओं से रूबरू होना चाहिए। उनका कहना था कि उत्तराखंड की जनता सिर्फ संवेदना नहीं बल्कि ठोस राहत और दीर्घकालिक समाधान चाहती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हवाई दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने देहरादून में आपदा प्रभावितों और राहत-बचाव कार्यों में लगे जवानों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद प्रदान करेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के विशेष विमान से दिल्ली लौट गए।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार