क्रिकेट/अनीशा चौहान/- यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने महज़ 27 गेंदों में ही यूएई को मात दे दी। मेज़बान यूएई ने भारत के सामने 57 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
टीम इंडिया की इस शानदार जीत में युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल में रन चेज़ की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

अभिषेक शर्मा ने केवल 16 गेंदों में 30 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। उनकी यह पारी दर्शकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं थी।
पहली गेंद पर छक्का लगाने का अनोखा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक पहली पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले तीन बल्लेबाज़ों का नाम दर्ज है। लेकिन रन चेज़ करते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा ने नया इतिहास रच दिया है।
पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला
भारत की इस धमाकेदार जीत ने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी बढ़ा दिया है। अब टीम इंडिया का अगला बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा, जिसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार