छत्रपति संभाजीनगर/अनीशा चौहान/- महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर देर रात हुई लापरवाही ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मालीवाडा इंटरचेंज के पास पुल की मरम्मत के दौरान कर्मचारियों ने अस्थायी मरम्मत के लिए सड़क पर कील ठोक दीं। इससे वहां से गुजर रहे कई तेज़ रफ्तार वाहनों के टायर अचानक पंचर हो गए।
अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में भारी नाराज़गी फैल गई और उन्होंने मौके पर ही विरोध दर्ज कराया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचर गाड़ियों की मदद कराई। हालांकि अब तक किसी ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन संबंधित अधिकारियों को थाने में बुलाकर जवाब तलब किया जाएगा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हाईवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल सभी कीलें हटा दी गई हैं और मार्ग को फिर से खोल दिया गया है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित