नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़ा सुधार करते हुए फिटनेस और ब्यूटी सेवाओं पर लगने वाला टैक्स घटा दिया है। अब जिम, योग केंद्र, हेल्थ क्लब, सैलून और बार्बर सेवाओं पर 18% की जगह सिर्फ 5% GST लगेगा। यह नई दर 22 सितंबर 2025 से लागू होगी। इस फैसले से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि वेलनेस और पर्सनल केयर सेवाएं आम लोगों की पहुंच में अधिक आसानी से आ सकेंगी।

GST काउंसिल का फैसला
03 और 04 सितंबर को नई दिल्ली में हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर ब्यूटी और फिजिकल वेल-बीइंग सेवाओं पर टैक्स दर घटाने का फैसला किया। खास बात यह है कि नई दर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का झंझट नहीं होगा, जिससे इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
पर्सनल केयर उत्पाद भी होंगे सस्ते
सरकार ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले कई पर्सनल केयर उत्पादों पर भी टैक्स घटा दिया है। अब हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव लोशन पर 18% की जगह केवल 5% GST लगेगा। इस कदम से मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के मासिक खर्च में बड़ी बचत होगी।
उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा फायदा?
नए टैक्स ढांचे से उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी। जैसे, किसी जिम की मासिक फीस 10,000 रुपये है तो पहले उस पर 1,800 रुपये GST देना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ 500 रुपये ही देना होगा। यानी हर महीने 1,300 रुपये की सीधी बचत होगी। इसी तरह, सैलून में 1,000 रुपये के हेयरकट पर अब केवल 50 रुपये टैक्स लगेगा, जो पहले 180 रुपये था।
सरकार का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि 2050 तक देश में लगभग 44 करोड़ लोग मोटापे से प्रभावित हो सकते हैं। इस संकट से निपटने के लिए फिटनेस सेवाओं और स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों पर टैक्स कम करना जरूरी है। इसी दिशा में सरकार ने यह कदम उठाया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह सुधार ‘नागरिक-केंद्रित’ है और इससे आम आदमी का मासिक खर्च कम होगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित