बिहार/अनीशा चौहान/- बिहार के नवादा जिले में 19 अगस्त को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक हादसा हो गया। इस घटना में राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को ले जा रही जीप ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नवादा में एक खुली जीप पर सवार होकर जनसभा स्थल की ओर जा रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद भारी भीड़ और अफरा-तफरी के बीच सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित कर रहा था। उसी समय वह अचानक जीप के सामने आ गया और वाहन के पहिए के नीचे उसका पैर आ गया।
घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत जीप को रुकवाया और घायल पुलिसकर्मी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में चोट आई है, लेकिन हालत गंभीर नहीं है। राहत की बात यह रही कि समय रहते उसे चिकित्सकीय मदद मिलने से वह खतरे से बाहर है।
ड्राइवर पर केस दर्ज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित