नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। इस बार सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। यह रार केवल सदन तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि बाहर भी जारी रही। कार्यवाही समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए टी मीटिंग का आयोजन किया, लेकिन विपक्षी दलों ने इस बैठक का बायकॉट कर दिया।
एनडीए दलों की मौजूदगी
भले ही विपक्षी सांसद इस बैठक से दूर रहे, लेकिन एनडीए के सभी दलों के नेता इसमें मौजूद रहे। मीटिंग में पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र को सफल बताते हुए कहा कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं। उन्होंने विशेष रूप से ऑनलाइन गेम्स विधेयक का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका दूरगामी असर जनता पर पड़ेगा।
विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बड़े-बड़े विधेयकों पर चर्चा में शामिल हो सकता था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय केवल व्यवधान डालने का काम किया। उन्होंने विपक्ष से अपेक्षा जताई कि वे गंभीर विषयों पर चर्चा करें, क्योंकि यही लोकतंत्र की सही परंपरा है।
राहुल गांधी पर तंज
मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों में कई युवा नेता हैं, जिनमें काफी प्रतिभा है। लेकिन गांधी परिवार की असुरक्षा के कारण इन नेताओं को बोलने का अवसर नहीं मिल पाता। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि संभव है, यही युवा नेता राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित