हैदराबाद/अनीशा चौहान/- हैदराबाद में जन्माष्टमी का उत्सव उस वक्त मातम में बदल गया जब रामंतापुर क्षेत्र के गोपालनगर इलाके में भगवान कृष्ण की शोभायात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे निकाले जा रहे भव्य रथ यात्रा का रथ अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से टकरा गया। इसके चलते करंट फैल गया और मौके पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में पाँच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मृतक और घायल
मृतकों की पहचान 21 वर्षीय श्रीकृष्ण, 35 वर्षीय श्रीकांत रेड्डी, 34 वर्षीय सुरेश, 39 वर्षीय रुद्र विकास और 45 वर्षीय राजेंद्र रेड्डी के रूप में हुई है। चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का सुरक्षा गार्ड (गनमैन) भी शामिल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है और जन्माष्टमी का उत्सव मातम में बदल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े इंतज़ाम करने की माँग की है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित