जम्मू-कश्मीर/सिमरन मोरया/- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के एक ठिकाने से हथियार और अन्य साजो सामान बरामद किया है। इसके बाद जवानों ने आतंकी ठिकाने को भी नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह आतंकी ठिकाना हफरुदा के द्रुड जंगल में बना हुआ था। यह इलाका गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से घुसपैठ करने वाले आतंकियों द्वारा घाटी के भीतरी इलाकों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सेना को मिली थी आतंकियों की सूचना।
सेना की 02 राजपूत यूनिट के जवानों ने आज सुबह द्रुड में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने जंगल में एक जगह बने भूमिगत आतंकी ठिकाने का पता लगाया। उन्होंने वहां से एक आरपीजी और आरपीजी ग्रेनेड के अलावा एक एसॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजो सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देख लिया हो और वे वहां से भाग निकले हों।
सेना के जवान हैं चौकन्ना
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जवानों ने बाद में आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। उन्होंने जंगल में आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है, ताकि एक बार फिर से देश और उनके जवानों को किसी भी तरह का नुकसान न हो।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए