नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के चाणक्यपुरी के पॉश इलाके में आज रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिसकी मौत हुई है, वह सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान थार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद थार डिवाइडर से टकराई जिसके कारण थार का अगला पहिया भी निकल गया। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के कई घंटे बाद तक मृतक की लाश सड़क पर ही पड़ी रही।
पुलिस हिरासत में थार चालक
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही थार भी जब्त कर ली गई है। थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी थार ड्राइवर की उम्र 26 साल बताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त की थार चलाने के लिए ली थी। पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ये जांच कर रही है कि उसने शराब पी थी या नहीं। इसके लिए आरोपी का मेडिकल करवाया जाएगा। कार से शराब की बोतलें मिली हैं और इसकी जांच भी फोरेंसिक टीम ने की और बोतल से फिंगर फिंगरप्रिंट भी लिया गया है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए