
चमोली/आनिशा चौहान/- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पीपलकोटी से लगभग तीन किलोमीटर दूर पाखी क्षेत्र में सिलेंडर से भरा ट्रक (UK-14CA-6696) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक सोनू पुत्र लक्ष्मण, निवासी पौड़ी, गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक के अंदर ही फंस गया। ट्रक पलटते ही उसमें लदे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन सिंह बिष्ट, कोतवाली जोशीमठ के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत, चौकी पीपलकोटी के उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण और फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फंसे हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने घायल चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए 112 वाहन से विवेकानंद हॉस्पिटल पीपलकोटी भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रक के पलटने से कुछ समय के लिए बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
More Stories
दो हफ्तों बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक
जेंडर व माइग्रेशन प्रशिक्षण में गीता हुईं सम्मानित
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के बाहर खाने की रेहड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट, बड़ा आग का गोला उठा
गंगोत्री हाईवे पर यातायात बहाल, बैली ब्रिज निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा
बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर इंडिया ब्लॉक का चुनाव आयोग तक पैदल मार्च
130 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास जारी — भूपेंद्र यादव