
मुंबई/सिमरन मोरया/- चोपड़ा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुंबई में मनारा चोपड़ा के पिता और प्रियंका चोपड़ा के फूफा जी का अंतिम संस्कार किया गया।
‘बिग बॉस 17’ फेम मनारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को निधन हो गया, जिसके बाद उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। मनारा और उनकी छोटी बहन मिताली के सिर से पिता का साया उठ गया है। मनारा चोपड़ा के पिता का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मनारा की मां कामिनी हांडा काफी दुखी नजर आईं। मनारा और उनकी बहन मिताली के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे। पिता को अंतिम विदाई देते हुए मनारा काफी भावुक नजर आईं। पैपराजी पेज ताहिर जासूस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियोज को शेयर किया गया है।
मनारा के पिता की अंतिम यात्रा
इससे पहले मनारा चोपड़ा के पिता की अंतिम यात्रा भी निकाली गई। उनके शव को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया। इस दौरान मनारा के साथ प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी नजर आए। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपने काम की वजह से अपने फूफा जी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं।
आखिर तक नहीं छोड़ा पिता का साथ
मनारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान बारिश हो रही थी। भारी बारिश के बीच, मनारा चोपड़ा और मिताली चोपड़ा ने अपने पिता की अर्थी को हाथ लगाते हुए श्मशान भूमि तक पहुंचाया। दोनों बहनों ने पूरे साहस और भावुकता के साथ अपने पिता की अंतिम यात्रा में भाग लिया। मनारा खुद को संभालने की पूरी कोशिश करती नज़र आईं, वहीं मिताली अपने पिता के निधन से गहरे सदमे में दिखीं। जब उन्होंने पिता का पार्थिव शरीर देखा, तो मिताली अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। उनके चेहरे पर शोक और पीड़ा साफ झलक रही थी। इस दुःखद घड़ी में चोपड़ा परिवार के दूसरे सदस्य और कजिन्स भी दोनों बहनों के साथ मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें सहारा देने की कोशिश की।
More Stories
दो हफ्तों बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक
जेंडर व माइग्रेशन प्रशिक्षण में गीता हुईं सम्मानित
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के बाहर खाने की रेहड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट, बड़ा आग का गोला उठा
गंगोत्री हाईवे पर यातायात बहाल, बैली ब्रिज निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा
बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर इंडिया ब्लॉक का चुनाव आयोग तक पैदल मार्च
130 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास जारी — भूपेंद्र यादव