अहमदाबाद/सिमरन मोरया/- अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के समय का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं हॉस्टल की बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते हुए नजर आ रहे हैं।
एअर इंडिया का प्लेन मेस की बिल्डिंग में क्रैश हुआ था। इसका असर मेस के आसपास हॉस्टल की बिल्डिंग पर भी पड़ा। हॉस्टल की कई इमारतों में आग लग गई।
वीडियो में दिख रहा है कि जिस इमारत की बालकनी से स्टूडेंट्स उतरने की कोशिश कर रहे हैं, उसके दोनों तरफ आग लगी हुई है। स्टूडेंट्स चौथी मंजिल से चादर के सहारे तीसरी मंजिल पर आने की कोशिश कर रहे हैं।
हॉस्टल के आसपास आग लगने और स्टूडेंट्स के कूदने की 3 तस्वीरें..


प्लेन क्रैश में जिंदा बचे व्यक्ति का नया वीडियो सामने आयाप्लेन क्रैश में बच गए इकलौते पैसेंजर विश्वास रमेश कुमार भाटिया का सोमवार को एक और वीडियो सामने आया। इसमें रमेश हादसे वाली जगह से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे विमान में आग लगी है और धुएं का गुबार आसमान में दिख रहा है।


घटनास्थल पर मौजूद लोग उन्हें देखकर चिल्ला रहे हैं। रमेश फोन देखते हुए बीजे मेडिकल हॉस्टल के कैंपस से बाहर आ जाते हैं। इससे पहले हादसे वाले ही दिन 12 जून को एक वीडियो सामने आया था। उसमें भी रमेश घटनास्थल से खुद बाहर निकलते दिखे थे। उनके चेहरे पर जख्म थे और वो लंगड़ाकर चलते नजर आए थे।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम आगे बढ़ाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
14 दिन से लापता मनोज का शव जंगल में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दिग्विजय चौटाला का बड़ा दावा: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से हैं गुप्त रिश्ते, अब हो चुके हैं बेनकाब
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता